logo

दो गुटों में 40 से अधिक युवकों के बीच संघर्ष

ग्रेटर नोएडा । दशहरे के दिन शुक्रवार कोप पुलिस के अलर्ट रहने के बावजूद शहर के पोश एरिया स्थित अल्फा -2 सेक्टर में 40 से अधिक युवकों के दो गुटों में संघर्ष हो गया।

दोनों गुटों के युवकों ने लाठी-डंडे व बेसबॉल के बैट ओर आसपास रेस्टोरेंट से लोहे के पलटे लेकर एक दूसरे पर हमला बोला । इस दौरान दोनों गुटों ने रेस्तरां में भी जमकर तोड़फोड़ की और सारा सामान फेंक दिया । हमले में 6 से 7 युवक घायल हुए हैं । दोनों के गुटों की लड़ाई को देखकर आसपास मौजूद रेस्टोरेंट्स के कर्मचारी और शॉपिंग करने पहुंची महिलाएं चिल्लाते हुए भागने लगे । वहीं , पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है । घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । वहीं इस घटना के बाद पूरी मार्केट व शहर के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है ।

सेक्टर के लोगों का कहना है कि पुलिस दशहरा पर अलर्ट रहने का दावा कर रही थी । उसके बावजूद इस तरह का दहशत भरा उपद्रव युवकों ने किया । जानकारी के अनुसार , अल्फा -2 सेक्टर की मार्केट में गोदावरी अभिरुचि द टेस्ट ऑफ आंध्रा के नाम से रेस्तरां हैं । रेस्तरां के पास से शुक्रवार रात लगभग आठ बजे कुछ युवक गुजर रहे थे । इसी दौरान कई युवक लाठी - डंडे बेसबैट आदि लेकर पहुंचे और उन्होंने दूसरे गुट के युवकों पर हमला कर दिया । दूसरे गुट के युवक आरोपितो का मुकाबला करने के लिए रेस्तरां में डंडा आदि लेने घुस गए । इस दौरान दूसरे गुट के युवक भी रेस्टोरेंट्स के अंदर पहुंचे और हमला व तोड़फोड़ करने लगे ।

आरोपितो ने रेस्तरां के सामान को उठाकर फेंका और एक दूसरे पर हमला भी किया । तोड़फोड़ व हमले के बाद दोनों गुट के युवक मौके से फरार हो गए । वहीं घटना के वक्त आस - पास मौजूद दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी और मार्केट में शॉपिंग करने पहुंचे लोग दहशत के चलते भागने लगे । कई महिलाएं चिल्लाती हुई भागी। वही मारपीट किया घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है । जिसमें देखा जा रहा है कि युवकों के हाथों में लोहे की रॉड और डंडा हैं । वहीं घटना के बाद पुलिस ने 6 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है । इस घटना में रेस्तरां संचालक को भारी क्षति हुई । जबकि उसका कहना है कि दोनों गुटों या घटना से उसका कोई संबंध नहीं है ।

4
14736 views